सोनीपत: गंदा पानी गलियों में भरने से रोष प्रदर्शन
-चुनाव होने के बाद ही समस्या का समाधान हो पाएगा
सोनीपत, 30 अप्रैल (हि.स.)। सुंदर सांवरी में सीवर का गन्दा पानी भरने के कारण बस्ती की गलियों में पानी भरने परेशान हाेकर रोष प्रदर्शन किया। मंगलवार की दोपहर बाद कालोनी वासी के बीच पूर्व मंत्री कविता जैन पहुंची। वहीं पर अधिकारियों को फोन किया और समस्या समाधान के लिए कहा है। उनके आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
शिकायत मिलने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन निगम पार्षद हरी सैनी के साथ पंहुची और समस्या सुनकर नगर निगम के अधिकारियों को फोन पर समस्या के स्थायी समाधान के लिए कहा है। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग से कहा कि सीवरों की बिछाई गई नई लाइन का गलत कनेक्शन होने के कारण बार-बार गन्दा पानी बैक मारकर गलियों में खड़ा हो जाता है। सबसे पहले तुरंत गन्दा पानी निकलवायें ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी न हो।
सीवरेज का कनेक्शन करते वक्त कोई अधिकारी मौके पर नहीं था जिस कारण ठेकेदार ने लेवल ठीक नहीं किया। विशाल गर्ग ने आश्वासन दिया कि वह पहले सीवर लाइन की मेनहोल से मेनहोल अच्छी तरह सफाई करवाएंगे और फिर आचार संहिता हटने के बाद टेंडर लगाकर लाइन के कनेक्शन लेवल को ठीक करवाया जायेगा। सत्यनारायण, रवि, सतीश, शिवा, छात्र सिंह, अनिल, राज कौशिक, रामरती, पवन, सतबीर सहित अनेको कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।