सोनीपत: शिवाजी कॉलोनी में दुकान तोड़कर शौचालय निर्माण का विरोध

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: शिवाजी कॉलोनी में दुकान तोड़कर शौचालय निर्माण का विरोध


सोनीपत, 30 अगस्त (हि.स.)। शिवाजी कॉलोनी में नगर निगम द्वारा इंप्रूवमेंट द्वारा

बनाई गई दुकान को तोड़कर सार्वजनिक शौचालय बनाने के प्रयास का कॉलोनीवासियों और दुकानदारों

ने कड़ा विरोध किया। विरोध के दौरान उन्होंने निगम अधिकारियों से शौचालय न बनाने का

अनुरोध किया।

शुक्रवार सुबह निगम के कर्मचारी बंद पड़ी दुकान को

तोड़ने पहुंचे, और कॉलोनीवासियों को बताया कि वहां सुलभ शौचालय बनाया जाएगा। इस निर्णय

से कॉलोनीवासी नाराज हो गए और उन्होंने विरोध जताया। उनका कहना था कि कॉलोनी में शौचालय

की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पास के गेस्ट हाउस और बस स्टैंड पर पहले से ही पर्याप्त

शौचालय उपलब्ध हैं।

दुकानदारों का भी मानना था कि शौचालयों की उचित सफाई

न होने से बदबू और गंदगी फैलती है। इसके अलावा, शौचालय के पास नशेड़ी इकट्ठा होते हैं,

जिससे कॉलोनी का माहौल बिगड़ सकता है। मौके पर उपस्थित दुकानदारों में राज सिंह लखेरा,

नवीन, सुभाष, जय भगवान, अशोक, नीटू, राकेश, विशाल, नरेश, मनोज बत्रा, नीरज, कमल आदि

लोग शामिल थे।

पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने

मौके पर पहुंचकर निगम अधिकारियों से समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story