सोनीपत: बाल अधिकारों का संरक्षण करना आयोग की प्राथमिकता: प्रवीन जोशी

सोनीपत: बाल अधिकारों का संरक्षण करना आयोग की प्राथमिकता: प्रवीन जोशी
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: बाल अधिकारों का संरक्षण करना आयोग की प्राथमिकता: प्रवीन जोशी


सोनीपत, 10 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग की चेयरपर्सन प्रवीन जोशी ने बुधवार को बाल देखभाल केंद्रों सहित गांव जठेडी स्थित स्कूल का निरीक्षण किया और कहा कि बाल अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए।

उन्होंने बाल ग्राम राई, एटलस रोड स्थित किशोर विकास सदन, एसओएस यूथ होम सेक्टर-23 का निरीक्षण किया और सुविधाओं, सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आयोग की चेयरपर्सन ने कहा कि बाल अधिकारों का संरक्षण करना आयोग की प्राथमिकता है। बाल अधिकारों को लेकर आयोग पूर्ण रूप से सजग है। यदि किसी ने बाल अधिकारों का हनन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को हाथ का हुनर सीखने के लिए प्रेरित किया ताकि वे आत्मनिर्भर बन अपने जीवन को अच्छी तरह व्यतीत कर सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story