फरीदाबाद: प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काटा

फरीदाबाद: प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काटा
WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद: प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने कुल्हाड़ी से काटा


फरीदाबाद, 15 जनवरी (हि.स.)। थाना भूपानी क्षेत्र के अंतर्गत नचौली गांव के पास रविवार की रात को एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई। पुलिस इसे रंजिश का मामला बता रही है। थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही हैं। सोमवार को पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी रही।

जानकारी के अनुसार नचौली गांव में अपने परिवार के साथ रहने वाले राम सेवक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। रविवार रात को तिलौरी खादर गांव की ओर नाले पार किसी को प्लॉट दिखाने के लिए जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और लात-घूसे, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से राम सेवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। ग्रामीण बता रहे हैं कि प्रॉपर्टी डीलिंग के काम के दौरान ही उसकी कुछ व्यक्तियों से कहा-सुनी हो गई थी। उन्हीं लोगों पर हत्या का करने का शक है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महेंद्र पाठक व क्राइम ब्रांच इंचार्ज कप्तान सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार हत्या करने वालों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story