हिसार: अर्थव्यवस्था में होनहार विद्यार्थी हो रहे लाभान्वित: डॉ. रमेश आर्य

हिसार: अर्थव्यवस्था में होनहार विद्यार्थी हो रहे लाभान्वित: डॉ. रमेश आर्य
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: अर्थव्यवस्था में होनहार विद्यार्थी हो रहे लाभान्वित: डॉ. रमेश आर्य


हिसार, 24 फरवरी (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा है कि दीक्षांत समारोह एक महत्वपूर्ण और सम्मानित समारोह होता है, जिसमें छात्र–छात्राओं को उनकी शैक्षिक पढ़ाई के समापन पर उपाधि प्रदान की जाती है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने से विद्यार्थी को अपने जीवन के लक्ष्यों में स्पष्टता प्राप्त होती है। वे शनिवार को महाविद्यालय में दीक्षांत समारोह के बारे में बैठक ले रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजकीय महिला महाविद्यालय में पिछले 10 वर्षों से दीक्षांत समारोह नहीं हुआ है। मार्च में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालय में तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है। पूर्व विद्यार्थियों से सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, टेक्स्ट मैसेज, ई मेल, फेसबुक, यू ट्यूब आदि से संपर्क किया जा रहा है। बैठक में दीक्षांत समारोह की रिहर्सल को भी अंतिम रूप दिया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने बताया कि वर्तमान ज्ञान पर आधारित अर्थव्यवस्था में होनहार विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया संदेश विद्यार्थी के जीवन में अहम भूमिका निभाता है। विद्यार्थी का व्यक्तिगत, शैक्षणिक और सामाजिक विकास के साथ साथ विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ता है। डॉ. आर्य ने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थी के जीवन का गौरवपूर्ण दिन होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story