हिसार: होनहार बच्चे समाज व देश की धरोहर: डॉ. आरके सैनी
होनहार नर्सिंग छात्रा मोनिका को किया गया सम्मानित
हिसार, 1 नवम्बर (हि.स.)। नजदीकी गांव सातरोड खास सावित्री बाई फुले सोशल वेलफेयर सोसायटी की ओर से होनहार नर्सिंग छात्रा मोनिका सैनी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। स्थित शिव मंदिर बाबा हरिदास की बगीची में महंत प्रेमपुरी की अध्यक्षता में बुधवार को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में बीएससी आनर्स नर्सिंग की छात्रा मोनिका सैनी एक साधारण परिवार से हैं और देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने 19 अक्टूबर को उन्हें विज्ञान भवन में गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था। होनहार छात्रा मोनिका का सम्मान करने के लिए सोसायटी ने कार्यक्रम आयोजित किया और माता सावित्री बाई फुले का साहित्य, फुले दम्पति का चित्र, बुके, फुलमालाएं देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सोसायटी के संरक्षक डॉ. रामकुमार सैनी ने इस अवसर पर कहा कि होनहार बच्चे समाज व देश की धरोहर हैं। उनका नैतिक एवं बौद्धिक विकास से देश का भविष्य उज्ज्वल होता है।
इसलिए प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य बनता है कि ऐसे प्रतिभावान बच्चों की सहायता के लिए प्रेरित करें। इसी उददेश्य को लेकर सोसायटी समय समय पर ऐसे प्रतिभावान बच्चों को शिक्षा, शारीरिक विकास व अन्य क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाले बच्चों को सम्मानित करती है, ताकि समाज में युवाओं को प्रेरणा मिले और सामाजिक विकास और तेजी से हो सके। प्रतिस्पर्धा के युग में सफलता का मूलमंत्र केवल परिश्रम है। अथक परिश्रम और ईमानदारी व निष्ठा से व्यक्ति अपने जीवन में अवश्य सफल हो जाता है। कार्यक्रम में मोनिका सैनी की दादी कमला देवी, पिता राम सिंह सैनी व माता गीता देवी, राजकीय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विवेक सैनी, डॉ. जयसिंह दहिया, एडवोकेट मुकेश सैनी, रजनीश रूद्रा, पंडित रमेश शर्मा, सुभाष बिशनोलिया, जयबीर सैनी, मुकेश बिशनोलिया, सुभाष सैनी, संजय जमालपुरिया, विकास हरियाणवी, बारूराम सैनी, कुलदीप सैनी, चन्द्रप्रकाश सैनी, नरेंद्र सैनी व सोनू जमालपुरिया मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।