बहनें राखी बांधकर भाइयों से ले नशा न करने का वादा : राहुल शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
बहनें राखी बांधकर भाइयों से ले नशा न करने का वादा : राहुल शर्मा


हिसार, 6 अगस्त (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिला प्रशासन हिसार एवं समाज कल्याण विभाग के आदेशानुसार गांव खरड़ अलीपुर स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सिविल अस्पताल हिसार से जिला सुकून काउंसलर एवं नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वॉलिंटियर राहुल शर्मा ने शिरकत की।

राहुल शर्मा ने मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जागरूक करने के साथ-साथ सभी बहनों से आह्वान करते हुए बताया कि कुछ दिन के बाद रक्षाबंधन का पर्व आ रहा है और इस पर्व पर बहनें अपने भाइयों से उपहार स्वरूप नशा न करने का वादा लें ताकि नशा को फेलने से रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि क्योंकि यदि किसी घर में कोई व्यक्ति नशा करने लग जाए तो इसका दुष्प्रभाव उसके साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों पर भी बहुत गलत प्रभाव डालता है, जिससे उनके घर का सुकून खत्म हो जाता है। इसलिए नशा करने से परहेज करें और जो व्यक्ति नशा करता है, उसे भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें। नशा करने से शारीरिक, आर्थिक, मानसिक नुकसान होता ही है साथ ही, समाज में वह अपनी इज्जत खो बैठता है। उन्होंने नशे के कारण बढ़ रहे महिला एवं बाल अपराध के बारे में भी विस्तार से जानकारियां प्रदान की और पीड़िताओं को सिविल अस्पताल में मिलने वाले सुकून केंद्र के मिले वाली सहायता बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर अध्यापिका शारदा, शालिनी, अध्यापक वीरेंद्र, जयबीर, सतबीर, राजबीर सहित स्कूल की छात्राएं उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story