सोनीपत: परियोजना अधिकारी संगीता गौड़ हुई सेवानिवृत, डीसी ने किया सम्मानित

सोनीपत: परियोजना अधिकारी संगीता गौड़ हुई सेवानिवृत, डीसी ने किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: परियोजना अधिकारी संगीता गौड़ हुई सेवानिवृत, डीसी ने किया सम्मानित


सोनीपत, 29 मार्च (हि.स.)। परियोजना अधिकारी संगीता गौड़ को शुक्रवार को सेवानिवृत होने पर एडीसी कार्यालय में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृत्ति सरकारी सेवा का एक हिस्सा है। ड्यूटी ज्वाइन करने के दौरान ही अधिकारी व कर्मचारी की सेवानिवृत्ति की तिथि लिख दी जाती है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी ने भी परियोजना अधिकारी संगीता गौड़ को विभाग में लगभग 33 वर्ष की सेवाएं पूर्ण होने की शुभकामनाएं दीं। कार्यकाल के दौरान इनकी सराहनीय भूमिका रही। नगराधीश पुजा कुमारी सहित उपायुक्त कार्यालय एवं अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा भी परियोजना अधिकारी की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

परियोजना अधिकारी संगीता गौड़ ने बताया कि उन्होंने जुलाई 1991 में परियोजना अधिकारी के तौर पर कार्यभार संभाला था। उन्होंने बताया कि उन्हें 2019 में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 26 जनवरी 2020 को मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story