हिसार: विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिभा खोज जैसे कार्यक्रम जरूरी: प्रो. बीआर कम्बोज
एचएयू में प्रतिभा खोज के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 5 अप्रैल(हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने कहा है कि विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिभा खोज जैसे कार्यक्रम जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वोपरि है। हमारी संस्कृति का इतिहास भी सबसे प्राचीन है। वे शुक्रवार को कृषि महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा खोज कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि संस्कृति का प्रचार एवं प्रसार करने के साथ-साथ विद्यार्थियों में छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए विश्वविद्यालय में समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का भी आह्वान किया और कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं व्यक्तित्व विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। विद्यार्थी हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य हैं। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि वे समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आगे आएं। कुलपति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। प्रतिभा खोज कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने वेस्टर्न डांस, राजस्थानी एवं हरियाणवी नृत्य, भंगडा, पन्नी डांस तथा हरियाणवी स्कीट सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मतदान के लिए भी किया प्रेरित
कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव में बिना किसी भय, लोभ, लालच के मतदान में बढ़-चढक़र भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया। मंच संचालन छात्र मनोज, जस्मीन, नवीन, अनुराधा तथा प्रीति ने किया। कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि छात्र एवं छात्राओं ने जिस जोश एवं ऊर्जा के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं उस जोश को अन्य कार्यों में भी बनाए रखे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।