सोनीपत: हरियाणा पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
- कार्यक्रमों के माध्यम
से पर्यटन को बढ़ावा मिले: लक्षित सरीन
सोनीपत, 1 सितंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा टूरिस्ट रिज़ॉर्ट
राई में हरियाणा पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीसी
सिरसा लक्षित सरीन (आईएएस) थे, जिन्होंने बच्चों के साथ हरियाणा में पर्यटन के विकास
और उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभाग का उद्देश्य राज्य को एक प्रमुख
पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। इसके तहत, ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के साथ
नए पर्यटन स्थलों का विकास भी किया जा रहा है। आने वाले समय में इको-टूरिज्म, हेरिटेज
टूरिज्म और एडवेंचर टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणा के प्रसिद्ध सांस्कृतिक
नृत्य, चित्र प्रतियोगिता और रंगोली प्रदर्शन से हुई, जिसने दर्शकों को राज्य की समृद्ध
सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया। इसके बाद, विभिन्न पर्यटक स्थलों के विकास और उनके
प्रचार के लिए किए गए प्रयासों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विभाग की नीतियों पर भी
चर्चा हुई, जिनका उद्देश्य पर्यटन क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं
को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर कई अधिकारी, पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधि और
गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।