हिसार: गुजवि हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर कल्पना शर्मा को मिला सम्मान

हिसार: गुजवि हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर कल्पना शर्मा को मिला सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: गुजवि हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर कल्पना शर्मा को मिला सम्मान


हिसार, 2 जनवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की सहायक प्रोफेसर कल्पना शर्मा को ‘नरेंद्र मोदी एक युग प्रवर्तक’ नामक अंतर्राष्ट्रीय काव्य संकलन में प्रकाशित उनकी रचना के लिए सम्मानित किया गया है।

कल्पना शर्मा यह सम्मान पाने वाली देश-विदेश के 90 प्रतिभागियों में शामिल है। 21 भाषाओं में संकलित इस काव्य संकलन ने ‘किंग्स बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स’ में स्थान बनाया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कल्पना शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

सहायक प्रोफेसर कल्पना शर्मा ने बताया कि इस पुस्तक के लिए देश-विदेश के रचनाकारों से रचनाएं आमंत्रित की गई थी। रचनाओं का विषय ‘नरेंद्र मोदी एक युग प्रवर्तक’ था। रचनाओं की उत्कृष्टता और गुणवत्ता के आधार पर उन्हें संकलन में शामिल किया गया। संकलन की श्रेष्ठ रचनाओं के रचनाकारों को सम्मानित किया गया। कल्पना शर्मा को इस सम्मान में प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, मेडल तथा संबंधित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story