हिसार : अपहरण, डकैती के मामले में उद्घोषित अपराधी गिरफ्तार
हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। पुलिस के पीओ स्टाफ ने राजस्थान के थाना चुरू में अपहरण व डकैती के मामले में उद्घोषित अपराधी आदमपुर थाना के भाणा गांव निवासी सुमेश उर्फ सलेंदर को गिरफ्तार किया है। निरीक्षक कवल सिंह ने सोमवार को बताया कि हिसार पुलिस की पीओ स्टाफ टीम ने राजस्थान चुनाव के मद्देनजर उद्घोषित अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए अदालत की तरफ से पीओ घोषित किए गए एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान गांव भाना निवासी सुमेश उर्फ सलेंदर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपित थाना चुरू में डकती व अपहरण के मामले में चल रहे केस के संबंध में भगौड़ा था। इस पर अदालत की तरफ से उसे पीओ घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।