जींद : स्कूल की प्रार्थना सभा में छात्रा को आया चक्कर, मौत

WhatsApp Channel Join Now
जींद : स्कूल की प्रार्थना सभा में छात्रा को आया चक्कर, मौत


जींद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। सफीदों नगर के राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा की शनिवार को प्रार्थना सभा के दौरान चक्कर आने से मौत हो गई। लड़की की हालत को देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन आनन-फानन में छात्रा को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत का कारण बीपी डाऊन होना बताया जा रहा है। छात्रा की पहचान गांव बहादुरपुर निवासी प्रियंका (17) के रूप में हुई है। इस घटना का समाचार पाकर गांव बहादुरपुर से काफी तादाद में ग्रामीण व परिजन अस्पताल परिसर में पहुंचे। परिजनों का बेटी की मौत को लेकर रो-रोकर बुरा हाल था।

मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव बहादुरपुर निवासी प्रियंका (17) हर रोज की भांति अपनी सहेलियों के साथ गांव से पैदल ही सफीदों के राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढऩे के लिए आई थी। वह स्कूल की प्रार्थना सभा में भाग ले रही थी कि इस दौरान उसे अचानक चक्कर आ गया और वह वहीं पर गिर गई। उसकी इस हालत को देख कर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। स्कूल के प्राचार्य बलजीत सिंह लांबा एवं अन्य स्टाफ उसे तत्काल सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आया। जहां पर उसका कुछ देर इलाज चला। इलाज के दौरान उसका बीपी डाऊन होता चला गया और उसकी मृत्यू हो गई। स्कूल के प्राचार्य बलजीत सिंह लांबा ने बताया कि प्रार्थना सभा के दौरान प्रियंका का बीपी अचानक लो हो गया।

स्कूल स्टाफ ने उसके हाथ-पैर भी मसले और उसे नागरिक अस्पताल में लेकर आए। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्हे पता चला है कि प्रियंका को पहले भी एक-दो बार चक्कर आए हैं लेकिन उसने कभी भी स्कूल प्रशासन को नहीं बताया। वहीं लड़की के पिता विजेंद्र कुमार का कहना है कि प्रियंका का अचानक बीपी नीचे चला गया। इससे पहले भी उसे ऐसा हो जाता था। शनिवार को वह घर से चाय वगैरह पीकर बिल्कुल ठीक-ठाक आई थी। स्कूल आते-आते वह सबसे बोलकर व अपनी दादी से 10 रूपए भी जेब खर्ची के लिए लेकर आई थी। पिता ने बताया कि प्रियंका पढ़ाई में काफी होशियार थी तथा परिवार में बहुत मिलनसार थी। उसके पांच लड़कियां व एक लड़का है। प्रियंका उनमें तीसरे नंबर की थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story