यमुनानगर : निजी क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मियों का प्रदर्शन, चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी
यमुनानगर, 11 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय संघर्ष समिति संगठन के आह्वान पर निजी क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मियों ने सोमवार को लघु सचिवालय के सामने पेंशन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मियों ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपकर अन्यथा की स्थिति में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर नोटा में वोट डालने का ऐलान किया है।
ईपीएस 95 हरियाणा के उपाध्यक्ष बालेश्वर सिंह और सचिव जय प्रकाश मिश्रा ने सोमवार को संयुक्त रूप से बताया कि अपनी मांगों को लेकर आठ साल से अधिक का समय हो गया है। कई दौर की बैठकों में केंद्र सरकार की और से केवल आश्वासन ही दिया गया है। केंद्र सरकार हमारी पेंशन वृद्धि की मांग को लटका रही है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते आज देशभर में सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमें मात्र 1170 रुपये पेंशन मिलती है। इससे हमारा गुजारा नहीं होता है। हमारी मांग है कि कम से कम हमें 7500 रुपये पेंशन के अलावा दैनिक भत्ते और मेडिकल भत्ते भी दिए जाए। उन्होंने कहा कि देश के सांसद और विधायक अपनी पेंशन तो अपनी मनमर्जी से बढ़ा लेते है जबकि हमें केवल आश्वासन देते है। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आचार संहिता के लगने से पहले हमारी मांगों को नही माना गया तो देशभर के 78 लाख से अधिक पेंशनर अपने परिवार सहित लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और नोटा को वोट डालेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में कर्मी शामिल रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।