जींद में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल वैन, तीन अध्यापक घायल

जींद, 16 अप्रैल (हि.स.)। जुलाना कस्बे के पुराने बस स्टैंड पर एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन पलटने से गाड़ी में सवार तीन टीचर घायल हो गए। घायलों को जुलाना के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उनका प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गई। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार छह छात्र बाल-बाल बच गए। जुलाना में स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
शिक्षा विभाग लगातार निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने की बात तो करता है, लेकिन धरातल पर सभी बातें हवा हवाई साबित हो रही हैं। जुलाना क्षेत्र के करेला गांव निवासी मनदीप दुहन गांव में सर्वोदय नाम से स्कूल चलाता है। स्कूल में जुलाना और आस-पास के गांव के छात्र पढ़ने आते हैं। बुधवार को दोपहर के समय स्कूल वैन स्टाफ और बच्चों को छोड़ने के लिए जुलाना जा रहा था तो पुराने बस स्टैंड के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी में सवार छह स्टाफ और छह बच्चों में से तीन टीचर घायल हो गए। घायलों में टीचर कांता, सुशील और रेनू शामिल हैं।
गनीमत रही कि वैन में सवार सभी छात्र बाल-बाल बच गए। वहीं स्कूल संचालक मनदीप दूहन ने बताया कि स्टाफ और स्कूली बच्चे नए बस स्टैंड से बैठ कर पुराने बस स्टैंड की ओर आ रहे थे,ई तो निजी वाहन में स्टाफ और बच्चे बैठ गए। पुराने बस स्टैंड के पास बाइक चालक को बचाने के चक्कर में वैन पलट गई और हादसे में स्टाफ के टीचर घायल हो गए। बच्चे बच गए। किसी भी छात्र को कोई चोट नही आई है। खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि विभाग द्वारा स्कूल प्रशासन से रिपार्ट मांगी जाएगी। अगर स्कूल प्रशासन की कोई भी गलती पाई जाती है तो जांच के बाद विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा