हिसार: अनियंत्रित हुई निजी बस व फेरी वाले को रौंदा, सवारियां सुरक्षित

हिसार: अनियंत्रित हुई निजी बस व फेरी वाले को रौंदा, सवारियां सुरक्षित
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: अनियंत्रित हुई निजी बस व फेरी वाले को रौंदा, सवारियां सुरक्षित


-खिड़की से कूदकर फरार हो गए चालक व परिचालक

हिसार, 11 मार्च (हि.स.)। बरवाला में बाइपास स्थित जेडी जिंदल अस्पताल के सामने सोमवार को एक निजी बस ने फेरी वाले को रौंद डाला। बस से नियंत्रण खोता देखकर चालक व परिचालक खिड़की से कूदकर भाग गए। हादसे में बाइक सवार फेरी वाला सूबेसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं बस में सवार लगभग तीन दर्ज सवारियां सुरक्षित है।

बताया जा रहा है कि एक निजी बस सोमवार दोपहर को बरवाला की तरफ से हिसार जा रही थी। तेज रफ्तार से व गलत दिशा से आने के कारण यह हादसा हो गया। बस 25 सीटर थी, जिसमें 25 से 30 सवारियां थी। घायल फेरीवाला बरवाला के वार्ड नंबर 14 का रहने वाला है। हादसे के तुरंत बाद उसे पहले बरवाला के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। निजी बस ने हाइवे पर फेरी का काम करने वाले व्यक्ति को बाइक सहित हाइवे से घसीटते हुए रौंद डाला। बाइक सवार को रौंदते हुए बस सड़क मार्ग पर एक साइड में गहरे गड्ढे में टेढ़ी होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में सवार यात्रियों को चोटें नहीं आई है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद बरवाला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। बरवाला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि घायल फेरीवाले सूबे सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story