सोनीपत जेल में बंदी ने आत्महत्या का किया प्रयास
सोनीपत, 25 जून (हि.स.)। सोनीपत जिला कारागार में दुष्कर्म के आरोप में बंद एक बंदी ने नुकीली लोहे की पत्ती से अपनी गर्दन पर वार कर आत्महत्या करने की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात वार्डर ने उसे इस हालत में देखा और तुरंत उसे पकड़ लिया। मंगलवार को बंदी को नागरिक अस्पताल सोनीपत में प्राथमिक उपचार दिलवाया गया। पुलिस ने उसकी जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जेल उप-अधीक्षक सचिन ने सिटी थाना की कोर्ट कॉम्प्लेक्स चौकी पुलिस को बताया कि मूल रूप से गोहाना के गांव कबीरपुर निवासी दीपक, दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद है, उसने आत्महत्या करने की कोशिश की। दीपक के खिलाफ सदर थाना सोनीपत में एक अप्रैल को दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था और 5 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) के आदेश पर जेल भेजा गया था।
सोमवार दोपहर बाद दीपक ने बैरक नंबर 3 (ए) में नुकीली वस्तु से अपनी गर्दन पर वार किया। घटना के समय ड्यूटी पर तैनात वार्डर सुभाष ने तुरंत उसे पकड़ लिया और नुकीली वस्तु बरामद की। वार्डर की तत्परता के कारण दीपक की जान बच गई। पुलिस को दीपक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिटी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आत्महत्या की कोशिश और प्रिजनर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। जेल प्रशासन और सुरक्षा की दृष्टि से मामला गंभीर है, और पुलिस व प्रशासन दोनों ही मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।