भाजपा ने दुष्यंत को फायदा पहुंचाने के लिए हिसार में उतारा कमजोर प्रत्याशी: मनोज राठी

भाजपा ने दुष्यंत को फायदा पहुंचाने के लिए हिसार में उतारा कमजोर प्रत्याशी: मनोज राठी
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा ने दुष्यंत को फायदा पहुंचाने के लिए हिसार में उतारा कमजोर प्रत्याशी: मनोज राठी


रणजीत को टिकट देने में भाजपा ने 75 साल वाला सिद्धांत व नियम भी ताक पर रखा

अपने लिए 33 प्रतिशत आरक्षण मांग लें मूल भाजपाई, ताकि मिल सके एक-दो टिकट

हिसार, 27 मार्च (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज राठी ने कहा है कि हिसार लोकसभा क्षेत्र में भाजपा व जजपा एक सोची समझी रणनीति के तहत चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने जानबूझकर कमजोर उम्मीदवार रणजीत सिंह को मैदान में उतारा है ताकि जजपा नेता दुष्यंत चौटाला अपनी माता को यहां से मैदान में उतारकर विजयी बनाने का प्रयास कर सकें। वे बुधवार को हिसार लोकसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से बिजली मंत्री रणजीत सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने मूल रूप से भाजपा से जुड़े लोगों को सलाह दी कि वे अपनी पार्टी में 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर लें, ताकि बाहर से आकर टिकट लेने वालों की भीड़ में कुछ मूल भाजपाइयों को भी टिकट मिल सकें। उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ व सेटिंग के चलते भाजपा सारे नियम, कायदे व सिद्धांत ताक पर रख देती है। पार्टी के संस्थापक नेताओं में रहे लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जैसे दिग्गज नेताओं की को यह कहते हुए टिकट नहीं दी कि उनकी उम्र 75 साल से अधिक हो गई है और उन्हें मार्गदर्शक मंडल में रखा जाएगा जबकि हिसार में पार्टी ने 78 साल के व्यक्ति को टिकट थमा दी।

कांग्रेस नेता मनोज राठी ने कहा कि हिसार में भाजपा के दोे प्रमुख नेता कुलदीप बिश्नोई व कैप्टन अभिमन्यु टिकट के दावेदार थे लेकिन उनकी ऐन वक्त पर टिकट काटते हुए 30 मिनट पहले शामिल हुए रणजीत सिंह को टिकट दे दी। उन्होंने कहा कि हमें जो पता चला है, उसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सांठगांठ से ऐसा हुआ है क्योंकि भाजपा-जजपा का गठबंधन अंदरूनी तौर पर अब भी है और जनता को भ्रमित करने के लिए गठबंधन तोड़ने की घोषणा की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story