कैथल: छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल गिरफ्तार
कैथल, 7 दिसंबर (हि.स.)। गुहला उप-मंडल के गांव भूना के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को छात्रों से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के संज्ञान के बाद प्रिंसिपल व ठेकेदार के खिलाफ पाॅक्सो यानी प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट के तहत सीवन थाना में मामला दर्ज किया गया है। राजकीय स्कूल की छात्राओं ने प्रधानाचार्य और पीडल निवासी ठेकेदार पर छेड़छाड़ समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं।
गुस्साए विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल में प्रदर्शन कर गेट पर ताला लगाया था। छात्राओं ने गांव के सरपंच को भी छेड़छाड़ की बात बताई थी। ग्रामीणों ने कहा था कि जब तक प्रिंसिपल को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे स्कूल का ताला नहीं खोलेंगे। छात्राओं ने दो दिन पहले डायल 112 को भी प्रिंसिपल की हरकतों की जानकारी दी थी। छात्राओं द्वारा प्रिंसिपल पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला लगाया तो राज्य महिला आयोग हरकत में आ गया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने गुरुवार को एसपी से बात की और 24 घंटे में प्रिंसिपल और दूसरे आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीड़ित छात्राओं के बयान मजिस्ट्रेट के सामने कलमबद्ध करवाने के लिए भी कहा। एसपी उपासना ने बताया कि पुलिस ने छात्रा सिमरन की शिकायत पर गांव भूना के प्रिंसिपल के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट व छेड़छाड़ के आरोप में सीवन थाना में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल रवि कुमार को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि बुधवार को ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी की कार्रवाई करने के बाद छात्रों के आरोपी की जांच करने के लिए उनकी अगुवाई में चार सदस्य जांच कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें दो पुरुष प्रिंसिपल और दो महिला प्रिंसिपल शामिल थे। जांच टीम ने पीड़ित छात्राओं के बयान लिए थे। जिसमें उन्होंने प्रिंसिपल पर छेड़खानी के आरोप लगाए थे। जांच में प्रिंसिपल रवि कुमार को दोषी पाया गया है। उन्होंने जांच रिपोर्ट विभागीय कार्रवाई के लिए डायरेक्टर आशिमा बराड़ को भेज दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।