हिसार : कॉलेज की एनसीसी एयर विंग के कैडेट को मिला बेस्ट कैडेट अवार्ड
हिसार, 23 मई (हि.स.)। दयानंद कॉलेज की एनसीसी
एयर विंग के कैडेट कुणाल कौशिक को बेस्ट कैडेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह
पुरस्कार उन्हें ग्रुप कमाण्डर एचएस बर्न एवं ग्रुप कैप्टन (कमांडिंग ऑफिसर) एस. श्रीनिवास
ने उनकी ग्रुप लेवल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासित स्वभाव और एनसीसी के मूल्यों के
प्रति समर्पण के लिए दिया।
इस ग्रुप में हरियाणा के कई जिलों के आर्मी, नेवी
व एयर विंग के कैडेट्स ने कई गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें कॉलेज के कैडेट कुणाल
कौशिक ने उत्तम प्रदर्शन कर यह सम्मान हासिल किया। इस उपलब्धि पर दयानंद कॉलेज के प्राचार्य
डॉ. विक्रमजीत सिंह ने शुक्रवार काे कैडेट कुणाल व एनसीसी अधिकारी डॉ. आदित्य कुमार को बधाई दी।
उन्होंने बताया कि एनसीसी युवा नागरिकों में चरित्र, साहस, अनुशासन और देशभक्ति की
भावना का विकास करती है। एनसीसी अधिकारी डॉ. आदित्य कुमार ने कैडेट कुणाल की प्रशंसा
करते हुए कहा कि कुणाल सदैव ही हर गतिविधि में अग्रिम रहा है। उसने ड्रिल, शूटिंग में
अव्वल स्थान प्राप्त कर व गणतंत्र दिवस पर दिल्ली, राजपथ पर होने वाली एनसीसी परेड़
में भाग लेकर पहले भी महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कैडेट कुणाल को उज्जवल
भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

