हिसार : दयानंद कॉलेज की एनसीसी कैडेट प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हुई शामिल

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : दयानंद कॉलेज की एनसीसी कैडेट प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में हुई शामिल


छात्रा ने राष्ट्रीय एकता शिविर में बढ़ाया हरियाणा का मान

हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। यहां के दयानंद कॉलेज की एनसीसी गल्र्स बटालियन की

कैडेट सीपीएल मोनू ने विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेकर अपने महाविद्यालय और

राज्य का नाम रोशन किया। इस शिविर के अंतर्गत उन्हें प्रधानमंत्री रैली में शामिल होने

का गौरव प्राप्त हुआ।

दयानंद कॉलेज से केवल मोनू का चयन हुआ जबकि पूरे हरियाणा प्रदेश से मात्र

5 कैडेट्स को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए चुना गया। इस राष्ट्रीय शिविर के दौरान

एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने मात्र 2 मिनट में 12 विभिन्न

नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया। यह मोनू और अन्य कैडेट्स के लिए एक गर्वपूर्ण क्षण

था। इस शिविर में मोनू को पूरे भारत के कैडेट्स से मिलने, उनकी भाषा, रहन-सहन, संस्कृति

और रीति-रिवाजों को समझने का अवसर मिला। इस अनुभव ने उनकी राष्ट्रीय एकता और विविधता

की समझ को और अधिक मज़बूत किया। इस उपलब्धि पर दयानंद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत

सिंह ने सोमवार को मोनू को बधाई दी और इस यात्रा के दौरान हर संभव सहयोग दिया।

एनसीसी गल्र्स बटालियन की केयरटेकर प्रो. मंजू शर्मा ने भी मोनू को मोटिवेट

किया तथा उसका मार्गदर्शन किया। थर्ड हरियाणा गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल

ज्ञान प्रकाश पांडे और प्रशासनिक अधिकारी मेजर आकांक्षा पांडे ने मोनू की सफलता में

अहम भूमिका निभायी। मोनू की मेहनत और लगन से उसके पिता कृष्ण व माता मीना का नाम भी

गौरवाविंत हुआ। मोनू की इस शानदार उपलब्धि पर दयानंद कॉलेज प्रशासन और एनसीसी इकाई

ने उन्हें बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story