कैथल: तीसरी कक्षा की छात्रा से क्लासरूम में बेरहमी से मारपीट

कैथल: तीसरी कक्षा की छात्रा से क्लासरूम में बेरहमी से मारपीट
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: तीसरी कक्षा की छात्रा से क्लासरूम में बेरहमी से मारपीट


कैथल: तीसरी कक्षा की छात्रा से क्लासरूम में बेरहमी से मारपीट


कैथल, 29 जून (हि.स. )। कस्बा पूंडरी के स्वामी ब्रह्मानंद गुरुकुल पूंडरी की प्रिंसिपल ने तीसरी कक्षा की छात्रा को क्लास रूम में बेरहमी से पीटा और उसे बालों से पकड़ कर घसीटा। मामला 28 मार्च 2024 का है। लड़की के परिवार ने पुलिस में उसी समय शिकायत कर दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच करने में 3 महीने का समय लगा दिया। शनिवार को प्रिंसिपल के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित छात्रा की मां सेठान मोहल्ला पूंडरी निवासी ईशा करनवाल ने पूंडरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी स्वामी ब्रह्मानंद गुरुकुल पूंडरी की आठवीं कक्षा की छात्रा है। आरोप है कि छात्राओं की आपसी कहासुनी को लेकर 28 मार्च को प्रिंसिपल अमनदीप कौर ने उसकी बेटी को अपने कक्ष में बुलाकर उसके बाल घसीटते हुए थप्पड़-मुक्कों से उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि उसकी पुत्री का कपड़ों में बाथरूम भी निकल गया। इसके बावजूद भी प्रिंसिपल को कोई तरस नहीं आया और वह उसके साथ मारपीट करती रही।

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह इसी स्कूल में रिसेप्शनिस्ट की जॉब करती है। मारपीट व चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पर दूसरे अध्यापक व अभिभावक इकट्ठे हो गए। जब वह वहां पर गई तो प्रिंसिपल ने उसे भी नौकरी से निकलने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने एक अप्रैल को पुलिस चौकी पूंडरी में मामले की शिकायत दी थी, लेकिन प्रिंसिपल ने उसे पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और कोई कार्रवाई नहीं होने दी।

पूंडरी थाना प्रभारी एसआई राजकुमार ने बताया कि मामले की जांच डीएसपी द्वारा की जा रही थी। जांच में बच्ची के साथ मारपीट करना पाया गया। उसके बाद ही प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश /सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story