कैथल: टीचर से छेड़खानी करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार
कैथल, 15 मार्च (हि.स.)। वेतन के बहाने अपने कार्यालय में बुलाकर टीचर से छेड़छाड़ करने वाले प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला टीचर द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों के मामले की जांच करते हुए महिला थाना पुलिस की लेडी हेड कांस्टेबल रूबी ने खुराना निवासी प्रिंसिपल प्रेमचंद को गिरफ्तार कर लिया है।
अर्जुन नगर गली नंबर 2 की रहने वाली महिला टीचर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सीता रोड के भारतीय सैनिक हाई स्कूल में क्लर्क थी। गत दिवस जब वह प्रिंसिपल के पास अपनी सैलरी लेने गई तो उस समय प्रिंसिपल ने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद प्रिंसिपल ने स्कोर अपनी गोद में बिठाकर उसके गाल का चुंबन लेने का प्रयास किया। किसी तरह का खुद को छुड़ाकर वहां से आ गई।
हिंदुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।