कैथल: छात्रों से छेड़छाड़ करने वाला जेल में बंद प्रिंसिपल सस्पेंड
शिक्षा निदेशालय ने जारी किए सस्पेंशन के आदेश
कैथल, 8 दिसंबर (हि.स.)। गुहला उप-मंडल के गांव भूना के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल रवि कुमार को छात्रों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तारी के बाद शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार देर रात यह आदेश जारी किए। पुलिस ने सीवन थाना में पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच करने के लिए गठित एसआईटी ने शुक्रवार को स्कूल का दौरा कर छात्राओं के बयान दर्ज किए और ग्रामीणों से पूरे प्रकरण पर जानकारी हासिल की।
जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी ने बताया कि शिक्षा निदेशालय द्वारा निलंबन के आदेशों में प्रिंसिपल को हेड क्वार्टर छोड़ने से मना किया गया है। फिलहाल प्रिंसिपल न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। गुहला उपमंडल व सीवन थाना क्षेत्र में एक गांव के सरकारी स्कूल में छात्राओं ने प्रधानाचार्य से छेड़छाड़ व उससे अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। इस मामले में छात्राओं व अन्य ग्रामीणों ने कोई कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन भी किया था। इस मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने भी हस्तक्षेप किया और आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी करने को लेकर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने गत गुरुवार को 24 घंटे में ही आरोपी प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया था।
सीवन थाना में दी गई शिकायत में छात्राओं ने बताया था कि वह सरकारी स्कूल में पढ़ती हैं और उनके स्कूल का प्रधानाचार्य रवि कुमार है। उसने दो दिसंबर को उसकी दोस्त के साथ दुर्व्यवहार किया। वह पहले भी अन्य छात्राओं के साथ भी अश्लील हरकत और गाली-गलौच करता आया है। वह हमारे साथ छेड़खानी भी करता है। प्रधानाचार्य की इस करतूत से 12वीं कक्षा की छात्राएं भी परेशान है। वह अपने कार्यालय में उसे अकेली बुलाता है और धमकी देता है कि अगर तुमने किसी को कुछ बताया तो वह तुम्हारा नाम काट देगा और डीएमसी भी नहीं देगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।