हिसार : जाट कॉलेज के छात्र ने खेलो इंडिया में जीता गोल्ड मेडल
हिसार, 13 दिसंबर (हि.स.)। यहां के छाजूराम मैमोरियल जाट कॉलेज के विद्यार्थी अंकित
ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। कॉलेज पहुंचने पर छात्र
का स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष एवं खेल प्रभारी डॉ. महेश
ख्यालिया ने शनिवार काे बताया कि अंकित महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी है। प्रतियोगिता
का आयोजन भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम में हुआ जिसमें अंकित ने बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा
के 67 किलोग्राम वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की। आज महाविद्यालय पहुंचने पर कॉलेज प्राचार्य
डॉ सुरेन्द्र बाजिया ने विजेता खिलाड़ी को बधाई दी तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना
की।
इस वर्ष खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय ने तीन
पदक जीते हैं और यह तीनों पदक जीतने में जाट कॉलेज के विद्यार्थियों की विशेष भूमिका
रही है। इससे पहले महाविद्यालय के विद्यार्थी सुमित ने कुश्ती के 70 किलोग्राम वर्ग
में कांस्य पदक तथा विश्वविद्यालय की महिला फुटबॉल टीम ने भी कांस्य पदक जीता है जिसमें
जाट महाविद्यालय की 16 खिलाड़ी शामिल थीं। इस अवसर पर डॉ. स्वीटी जून, डॉ. विनय कुमार
तथा प्राध्यापिका हिमांशी मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

