कैथल: प्रिंसिपल पर लगाए छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप ग्रामीणों ने स्कूल पर जड़ा ताला
खंड शिक्षा अधिकारी संजय शर्मा की देखरेख में जांच करने पहुंची एक जांच टीम, छात्र-छात्राओं के बयान किये कलमबद्ध
कैथल, 6 दिसंबर (हि.स.)। गुहला उप-मंडल के गांव भूना के स्कूल में छात्राओं ने प्रिंसिपल रवि कुमार पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी तरह के आरोप उन्होंने एक अन्य व्यक्ति पर भी लगाए। नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को कुछ देर के लिए स्कूल पर ताला भी जड़ दिया। महाराज की सूचना पाकर खंड शिक्षा अधिकारी स्कूल में पहुंचे और छात्राओं के साथ ग्रामीणों से लिखित रूप में शिकायत ली।
पीड़ित छात्राओं की माताओं, आस-पड़ोस की ताई-चाचियों ने भी दिए गए अपने बयानों में कहा कि उनकी बच्चियों उन्हें घर जाकर बताती थी और यह सब 6 महीने से भी ज्यादा समय से चल रहा था जिसके चलते एक महिला ने बताया कि उनकी बेटी के साथ भी प्रिंसिपल ने पहले ऐसा ही छेड़छाड़ का प्रयास किया था। जिसके चलते बेटी ने जब उन्हें घर बताया तो वह स्कूल पहुंची थी। उसके बाद उसके साथ तो यह सब नहीं हुआ, लेकिन अब फिर से और अन्य छात्राओं के साथ यह धीरे-धीरे घटित होता रहा। इस मामले में प्रिंसिपल को सस्पेंड करने व दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी उठाई जा रही है।
डायल 112 को दी गई थी सूचना, थाने में ग्रामीणों व छात्राओं की ओर से दी जा चुकी है शिकायत
इस मामले में गत दिवस डायल 112 की गाड़ी भी बुलाई गई थी और पुलिस को लिखित में भी शिकायत दी गई थी। जिस पर ग्रामीणों में इस बात को लेकर रोष था कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले में ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी भी इस मामले में जानकारी हासिल करने के लिए स्कूल में पहुंचे। जिस दौरान उन्होंने तथ्यों के आधार पर जांच किए जाने के उपरांत ही आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कही। इस मामले में जांच करने के लिए भाग स्कूल के प्रिंसिपल ओमप्रकाश गुहला स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार, स्योंमाजरा से मैडम चरणजीत कौर, पीजीटी रजवंत कौर भूंसला व बी.ओ. कार्यालय असिस्टेंट जोगिंदर सिंह आदि मौजूद रहे। सीवन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर होशियार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को शिकायत प्राप्त हो गई है मामला दर्ज करने उपरांत आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शिक्षा अधिकारी रविंद्र सिंह चौधरी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद तथ्यों अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।