जींद : बारिश, ओलावृष्टि से हुई फसल खराबे का मुआवजा दे सरकार : कंडेला

जींद : बारिश, ओलावृष्टि से हुई फसल खराबे का मुआवजा दे सरकार : कंडेला
WhatsApp Channel Join Now
जींद : बारिश, ओलावृष्टि से हुई फसल खराबे का मुआवजा दे सरकार : कंडेला


जींद, 4 मार्च (हि.स.)। सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक व भारतीय किसान मजदूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने सोमवार को कहा कि हरियाणा प्रदेश में भारी बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसलिए सरकार इसकी स्पेशल गिरदावरी करवाकर 50 हजार प्रति एकड़ का मुआवजा पीडि़त किसानों को दे।

कंडेला ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि देश के किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है, जिसके लिए आजतक की पिछली सरकारें भी जिम्मेदार हैं। कंडेला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है की अपने वादे के अनुसार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किया जाए और किसानों की सभी फसलों पर एमएसपी का कानून बनाया जाए।

कंडेला ने किसानों से अपील की कि किसान शांति से आंदोलन चलाएं, शांति से ही आंदोलन जीता जा सकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि किसान नेताओं से बातचीत करके किसानों की मांगों को पूरा करे। इस मौके पर किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जयदीप चहल, पंचायती प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभेराम, प्रवक्ता छज्जू राम, जनकल्याण मंच के पंचायती प्रकोष्ठ के प्रधान भीरा दालमवाला, किसान नेता प्रधान बेदू कंडेला, लीला, फकीरिया

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story