सोनीपत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोहाना में रैली काे करेंगे संबाेधित
सोनीपत, 24 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल
बड़ोली ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने
बताया कि 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोहाना में एक विशाल
जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में रोहतक, सोनीपत और पानीपत के 22 भाजपा
उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे।
बडौली ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस
पार्टी दलित और ओबीसी विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस
नेता भूपेंद्र हुड्डा पार्टी के दलित नेताओं के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। उन्होंने
उदाहरण दिया कि हुड्डा ने पहले अशोक तंवर को पार्टी से बाहर जाने पर मजबूर किया और
अब कुमारी सैलजा के साथ भी वही कर रहे हैं। इसके अलावा, रणदीप सुरजेवाला को भी उन्होंने
हाशिए पर डाल दिया है। बड़ौली ने हुड्डा पर अपने पुत्र को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी
को पुत्र मोह में फंसाने का आरोप लगाया।
मोहनलाल बड़ोली ने कांग्रेस नेताओं पर भ्रष्टाचार की आदत को
स्वीकार करने का आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी पर विदेश में जाकर भारत की बुराई
करने और देश के 140 करोड़ लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हरियाणा
कांग्रेस के नेता राहुल के बयानों पर चुप्पी साधे हुए हैं। प्रधानमंत्री बुधवार को
गोहाना में रैली और गुरुवार को हरियाणा के कार्यकर्ताओं से रैली में सीधा संवाद करेंगे।
इस रैली में 4000 से अधिक शक्ति केंद्रों के लाखों कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री आडियो
ब्रिज से जुड़ेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।