सोनीपत: प्रोटोकॉल से हटकर पीएम मोदी ने दिखाई आत्मीयता

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: प्रोटोकॉल से हटकर पीएम मोदी ने दिखाई आत्मीयता


सोनीपत: प्रोटोकॉल से हटकर पीएम मोदी ने दिखाई आत्मीयता


सोनीपत, 25 सितंबर (हि.स.)। सोनीपत की जाट लैंड पर प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने रैली

में हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, जींद, रोहतक, झज्जर, और रेवाड़ी 6 जिलों की 22 विधानसभा सीटों के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित

किया। इसमें कुछ ऐसे पहलू भी रहे जहां मोदी लोगों का दिल जीत लिया।

गोहाना जन आशीर्वाद रैली में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र

मोदी ने हैलीपैड पर प्रोटोकॉल से हटकर आत्मीयता दिखाई। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया

सलाहकार व वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस पर प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी ने स्नेह पूर्वक न केवल उनके कान पकड़े, और उनकी पीठ पर दो बार थपकी देकर

आशीर्वाद दिया। राजीव जैन भाजपा सेटिकट ना मिलने पर अपना नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार

के रुप में भरा था लेकिन मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ राजीव जैन और पूर्व मंत्री कविता

जैन की वार्ता के बाद अपना नामांकन वापस ले लिया था। बुधवार को जब प्रधान मंत्री मोदी

से राजीव जैन मिले तो उनके प्यार से कान खींचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story