यमुनानगर: मन की बात में समाज को प्रेरित करते है प्रधानमंत्री:कंवरपाल

यमुनानगर: मन की बात में समाज को प्रेरित करते है प्रधानमंत्री:कंवरपाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: मन की बात में समाज को प्रेरित करते है प्रधानमंत्री:कंवरपाल


यमुनानगर: मन की बात में समाज को प्रेरित करते है प्रधानमंत्री:कंवरपाल


































सैकड़ों शहरवासियों ने बड़ी स्क्रीन पर देखा प्रधानमंत्री मोदी का मन की बात कार्यक्रम

यमुनानगर, 26 नवंबर (हि.स.)। मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में रविवार को मॉडल टाउन के दशहरा ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का बड़ी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल, मेयर मदन चौहान, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा समेत अनेक भाजपा पदाधिकारियों, सैकड़ों शहर वासियों और नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लाइव सुना व देखा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर स्कूल शिक्षा मंत्री ने मेयर मदन चौहान की सराहना की और उन्हें बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने आयुष्मान एवं चिरायु योजना के लगभग 50 लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम के जरिये पूरे देश को प्रेरणा देते है। मन की बात एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसमे राजनीति की कोई बात नहीं होती। राजनीति से हटकर इस कार्यक्रम में मोदी समाज की अच्छी बातों की चर्चा करते है और पूरे देशवासियों को जागरूक और प्रेरित करते है।

आज इस कार्यक्रम का 107 वां एपिसोड था। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कई उदाहरण दिए और बताया कि किस प्रकार गुजरात में 50 हजार लोग स्वच्छता के लिए एक साथ काम कर रहे है। चाहे स्वच्छता का विषय है चाहे पानी का विषय है। आज पर्यावरण को पानी को बचाने की जरूरत है। कार्यक्रम के अंत में शिक्षा मंत्री कंवरपाल, मेयर मदन चौहान, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा व अन्य ने आयुष्मान एवं चिरायु योजना के लगभग 50 लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story