फतेहाबाद: राजनगर बस्ती में हो रही थी नाबालिग की शादी, अधिकारी ने रुकवाई

फतेहाबाद: राजनगर बस्ती में हो रही थी नाबालिग की शादी, अधिकारी ने रुकवाई
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: राजनगर बस्ती में हो रही थी नाबालिग की शादी, अधिकारी ने रुकवाई


फतेहाबाद, 27 नवंबर। (हि.स.)। जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी रेखा अग्रवाल की टीम ने रविवार देर शाम राजनगर बस्ती में एक नाबालिग लड़की की शादी होने से रुकवा दी। टीम को गुप्त सूचना मिली कि टोहाना के राजनगर क्षेत्र में स्थित नाथ बस्ती में रविवार सांय एक नाबालिग की शादी होनी है। जिसकी तैयारियां चल रही हैं। घर के बाहर टैंट आदि लगाए जा रहे हैं। सोमवार को इस शादी को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

इस सूचना पर जिला अधिकारी रेखा अग्रवाल अपनी टीम में शामिल ईएसआई रमेश कुमार, महिला सिपाही सरोज रानी, आंगनबाडी सुपरवाइजर कर्मजीत कौर तथा संबंधित पुलिस चौकी प्रभारी गोपाल दास सहित रविवार को उक्त क्षेत्र में पहुंची। वहां शादी की तैयारियां चल रही थीं, बारात दिल्ली से आनी थी। टीम ने जब संबंधित परिवार से पूछताछ की, तो एक बारगी तो उन्हें गुस्सा आया कि उन्होंने तैयारियां कर रखी है और उनकी खर्चा भी हो गया है तथा बारात वापिस जाने से उनकी बेइज्जती भी होगी। उन्होंने अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाई कि यह शादी होने दो। जब रेखा अग्रवाल ने परिवार के सदस्यों को समझाया तो वह मान गये। उन्होंने बताया कि 18 साल की आयु से पहले शादी करना कानूनी जुर्म है, जबकि उसकी आयु 16 साल 10 माह है, इसलिए जब यह 18 साल की हो जाएगी, तब इसकी शादी कर देना।

उन्होंने बताया कि उनके परिवार के पीले राशन कार्ड बने हुए है, सरकार शगुन योजना के तहत आपकी आर्थिक मदद भी करेगी। टीम ने संबंधित परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किये, जिसमें उन्होंने कहा कि वह 18 वर्ष की आयु से पहले शादी नहीं करेंगे। जिला बाल विवाह निषेध अधिकारी ने बताया कि नाबालिग का रिश्ता परिवार द्वारा दिल्ली में किया गया था। रविवार के दिन दिल्ली से बारात आनी थी और सांय को शादी होनी थी। जब उन्हें बताया कि यह कानूनी अपराध है, तब इस शादी को रोका गया। वहीं दिल्ली में भी सूचना भेज दी गई। हालांकि इस कार्यवाही के दौरान पूरी नाथ बस्ती एकत्र हो गई थी। जब उनके प्रधान को समझाया गया तो उन्होंने अधिकारियों की बात को मान लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story