हिसार: सांसदों, विधायकों व मंत्रियों पर एक पेंशन योजना लागू करे भाजपा: मनोज राठी

हिसार: सांसदों, विधायकों व मंत्रियों पर एक पेंशन योजना लागू करे भाजपा: मनोज राठी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: सांसदों, विधायकों व मंत्रियों पर एक पेंशन योजना लागू करे भाजपा: मनोज राठी


मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी उठाए इस संबंध में कदम

जब प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक पैंशन छोड़ सकते हैं तो नेता ऐसा क्यों नहीं कर सकते

हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने हरियाणा सरकार एवं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से मांग की है कि वे अपनी पार्टी से जुड़े सांसदों, विधायकों, मंत्रियों व पूर्व मंत्रियों पर एक पैंशन का नियम लागू करवाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश का मुखिया व विधायक दल का नेता होने के नाते अपनी पार्टी से यह शुरूआत करनी चाहिए।

मनोज राठी सोमवार को मुख्यमंत्री के उस बयान का हवाला दे रहे थे, जिसमें उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से बातचीत करते हुए कहा था कि 40 हजार वरिष्ठ नागरिकों ने स्वेच्छा से पैंशन छोड़ी है। उस पैसे का सरकार ने सदुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश की जनता, खासकर वरिष्ठ नागरिक लगभग तीन हजार रुपये मासिक पैंशन छोड़ सकते हैं तो हमारे देश, प्रदेश के नेता ऐसा करने से क्यों हिचकिचा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story