हिसार : जूडो की नेशनल खिलाड़ी पूनम बूरा को राष्ट्रपति ने नेशनल अवार्ड से नवाजा
राजली गांव पहुंचने पर पंचायत ने किया भव्य स्वागत
हिसार, 5 दिसंबर (हि.स.)। जूडो की नेशनल खिलाड़ी पूनम बूरा को राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए नेशनल अवार्ड देकर सम्मानित किया है। मंगलवार को पूनम बूरा अपने पैतृक गांव राजली पहुंची तो ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामीणों ने पूनम बूरा का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान गांव के बुजुर्गों, महिलाओं व गांव के गणमान्य लोगों ने पूनम को आशीर्वाद दिया सरपंच सुनीता देवी, सरपंच प्रतिनिधि वजीर सिंह, शिवलाल, समाजसेवी विनोद गिल, पुरुषोत्तम चाहर, जयसिंह राजली, पूर्व सरपंच बधेवा सिंह, युवा क्लब प्रधान प्रदीप शास्त्री सहित गांव की अन्य महिलाओं ने पूनम बूरा का भव्य स्वागत किया। पूनम नौ बार नेशनल खेल चुकी है और 12 बार अपने खेल के दम पर परचम लहरा चुकी है। उनके पिता सुरेश बूरा व परिजनों ने पूनम को राष्ट्रपति द्वारा नेशनल अवार्ड का सम्मान मिलने पर खुशी जाहिर की है। बता दें कि 27 वर्षीय पूनम बूरा को दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2023 के लिए श्रेष्ठ दिव्यांगजन के रूप में उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रपति डॉक्टर द्रोपति मुर्मू ने नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।