झज्जर जिला व्यापार मंडल की नई टीम का ऐलान
झज्जर, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने झज्जर व्यापार मंडल जिला प्रधान सुभाष गुर्जर से विचार-विमर्श करके व्यापार मंडल की नई टीम की घोषणा की और उन्हें नियुक्ति पत्र दिए।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि व्यापार मंडल झज्जर की टीम में जिला संरक्षक हेमचंद्र बंसल व सूबेदार धर्मवीर यादव, जिला वरिष्ठ उप प्रधान तुलसी अग्रवाल, हरेंद्र सिलाना, सतीश ढींगरा, वीरेंद्र दरोगा, जिला उप प्रधान सोहन धनखड़, सतबीर मल्हान, सन्तराम यादव, कृष्ण शर्मा, जगप्रकाश बबलू, जिला महासचिव कृष्ण ढींगरा, अश्वनी पहवा, संजीव पोपली, जिला सचिव संदीप गुलिया, सुरेंद्र सोनी, डॉ. करण चावला, चरणजीत सैनी, धर्मपाल, जिला प्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र कौशिक, जिला कानूनी सलाहकार एडवोकेट संजय शर्मा, पूर्व पार्षद महेंद्र वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष गगन वर्मा, जिला सह सचिव अशोक यादव, धर्मेंद्र सैनी, नरेश सरोहा, देवराज भूगंड़ा, प्रदीप काठपालिया, जिला संगठन सचिव सन्नी राजोरा, विजय सैनी, कुलदीप उर्फ हैप्पी, जिला कार्यकारिणी सदस्य अक्षय जिंदल, राजेंद्र गुर्जर, राजू गुर्जर, दीपांशु गोयल, मोनू गुर्जर, अमित तनेजा, देवा राइटर, राजेश जांगड़ा, शहरी सचिव विनोद यादव, धीरज अरोड़ा शामिल हैं।
बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में व्यापारियों के साथ किसी भी कीमत पर ज्यादती नहीं होने देंगे। अगर किसी भी सरकारी अधिकारी ने अपने निजी स्वार्थ के लिए हरियाणा के किसी भी व्यापारी को तंग करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारियों का सम्मेलन झज्जर में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुभाष गुर्जर के नेतृत्व में किया जाएगा, जिसमें व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई जाएगी जो व्यापार मंडल का मुख्य उद्देश्य है।
हिन्दुस्थान समाचार/शील/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।