हिसार : स्वदेशी जागरण मंच ने बनाई नए साल के कार्यक्रमों की बनाई रूपरेखा
स्वदेशी जागरण मंच ने कार्यकर्ताओं को भेंट किया
श्रीराम दरबार का भव्य चित्र
हिसार, 29 दिसंबर (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच
ने हिसार गौरव स्वदेशी मेले की समीक्षा करने के लिए कैमरी स्थित सुरभि आर्ट फिल्म सिटी
में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। इस बैठक में 70 से अधिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढक़र
हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार साझा किए। इस दौरान स्वदेशी मेला प्रांतीय प्रमुख अनिल
गोयल ने साेमवार काे स्वदेशी मेले की सफलता की बधाई देते हुए कमियों को दूर करके मेले को अधिक व्यापक
करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी की अलख जगाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन
कार्यक्रमों में शिक्षकों के साथ-साथ विद्यार्थियों की भी प्रभावशाली सहभागिता रहेगी।
बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को श्रीराम दरबार का भव्य चित्र भी भेंट किया गया।
इस अवसर पर संजीव शर्मा, दिनेश चुघ, राकेश चराया
व मोना जैन ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान सुमन ऐरन, प्रदीप बामल, ऋचा जांगड़ा,
डॉ. अनिल कुमार, कमलदीप अत्री, पुनीत खुराना, ऋतुराज, सोनिया श्योदान व स्नेहलता सहित
सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक के दौरान स्वदेशी मेला स्टॉल, स्कूल के विद्यार्थियों
की प्रतियोगिताएं, दोपहर व सांध्य कार्यक्रम, अतिथि सत्कार, सेमिनार, विद्यालयों से
संपर्क व प्रचार-प्रसार आदि के संदर्भ में विस्तृत चर्चा हुई। इसके साथ ही मेले में
लगने वाले रक्तदान शिविर, स्वरोजगार मेला, निशुल्क नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर
आदि पर भी चर्चा हुई। इस दौरान स्वदेशी मेले में सहयोग के लिए जिला प्रशासन, पुलिस
विभाग, नगर निगम, विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व विद्यालयों के प्रशासन का आभार
भी व्यक्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

