हिसार : आदमपुर अनाज मंडी में शादी के प्रीतिभोज की तैयारियां पूरी

हिसार : आदमपुर अनाज मंडी में शादी के प्रीतिभोज की तैयारियां पूरी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : आदमपुर अनाज मंडी में शादी के प्रीतिभोज की तैयारियां पूरी


हिसार : आदमपुर अनाज मंडी में शादी के प्रीतिभोज की तैयारियां पूरी


हिसार : आदमपुर अनाज मंडी में शादी के प्रीतिभोज की तैयारियां पूरी


भव्य की शादी को भव्य बनाने में लगे भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई

गांव-गांव जाकर कुलदीप ने दिया बेटों की शादी का निमंत्रण

हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भव्य बिश्नोई एवं उनके छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी के आयोजन के लिए आदमपुर सज कर तैयार है। शादी के प्रीतिभोज की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने सोमवार को अधिकारियों के साथ पूरे प्रबंधों का जायज लिया। शादी में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री सहित अनके वीवीआईपी शामिल होंगे और विधायक व उनके भाई को आशीर्वाद देंगे जिसके चलते यह आयोजन और बड़ा होने वाला है।

हिसार के पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई के दोनों बेटों विधायक भव्य बिश्नोई एवं क्रिकेटर चैतन्य की शादी हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में हुई है। शादी का एक आयोजन उदयपुर व एक आयोजन पुष्कर में किया जा रहा है। अब 26 दिसम्बर बड़ा आयोजन उनके पैतृक हलके आदमपुर में होना है। आदमपुर की अनाज मंडी में होने वाले इस शाही कार्यक्रम तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही है। कुलदीप बिश्नोई ने अपने पिता स्व. चौधरी भजनलाल के पदचिन्हों पर चलते हुए अपने दोनों बेटों की शादी का निमंत्रण आदमपुर व नलवा हलका के गांव-गांव में सभाएं करके दिया है। स्वयं चौ. भजनलाल ने किसी समय अपने बेटों चन्द्रमोहन एवं कुलदीप की शादियों का निमंत्रण इसी तरह दिया था। कुलदीप उस बात को भूले नहीं बल्कि परम्परा को कायम रखते हुए दोनों हलकों में जनसभाओं के बहाने जनता के बीच गए और गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को बेटों की शादी का निमंत्रण दिया।

बताया जा रहा है कि पूरे हिसार लोकसभा क्षेत्र में पांच लाख से अधिक शादी के कार्ड बांटे गए हैं। पहले तीन लाख कार्ड बांटे जाने का कार्यक्रम था, जिसे बढ़ा दिया गया। शादी के कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है, इसके लिए अनाज मंडी में टैंट लगाए गए हैं और अनाज मंडी के सभी शैड बुक करवाए गए हैं। कार्यक्रम के अनुसार रैली स्थल पर बड़े टैंट के बीच दुल्हा-दुल्हन का स्टेज लगाया जाएगा। बिश्नोई समाज धर्मशाला में पकवान बनाने व तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुल मिलाकर कुलदीप बिश्नोई अपने विधायक बेटे भव्य की शादी को भव्य बनाने में लगे हैं।

मिलेंगे देशी घी के पकवान, चूरमा

बताया जा रहा है कि शादी के लिए रूटीन की मिठाइयों व पकवानों के अलावा कुछ विशेष सामग्री बनाने को अंतिम रूप दिया गया है। इसके तहत शादी में आने वालों को बिश्नोई समाज के पारंपरिक व्यंजन हलका व चूरमा विशेष रूप से मिलेगा। इसके अलावा रूटीन की चीजों में गुलाब जामुन, बेसन की बर्फी, बालूशाही, कढ़ी सहित अन्य व्यंजन खास होंगे।

वीवीआईपी कार्यक्रम के चलते प्रशासन बहा रहा पसीना

समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक वीवीआईपी के पहुंचने के चलते प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पिछले कई दिनों से तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। उपायुक्त उत्तम सिंह व पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा सहित अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story