सोनीपत: विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी
सोनीपत, 4 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार
ने जानकारी दी कि विधानसभा चुनाव के लिए सोनीपत जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों
में नामांकन प्रक्रिया की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इच्छुक प्रत्याशी 5 सितंबर
से 12 सितंबर तक अपने नामांकन दाखिल कर सकते हैं। बुधवार को उपायुक्त डा. मनोज ने बताया कि गन्नौर, राई,
सोनीपत, खरखौदा, गोहाना, और बरोदा विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन फार्म संबंधित रिटर्निंग
अधिकारियों के स्तर पर भरे जाएंगे। गन्नौर के लिए रिटर्निंग अधिकारी निर्मल नागर लघु
सचिवालय गन्नौर में, राई के लिए रिटर्निंग अधिकारी हरिओम अत्री लघु सचिवालय सोनीपत
की पहली मंजिल पर, खरखौदा के लिए रिटर्निंग अधिकारी श्वेता सुहाग लघु सचिवालय खरखौदा
में नामांकन पत्र प्राप्त करेंगे। सोनीपत विधानसभा के लिए लघु सचिवालय सोनीपत में एसडीएम
कोर्ट में रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार, गोहाना के लिए उपायुक्त कोर्ट रूम में रिटर्निंग
अधिकारी अंकिता चौधरी, बरोदा के लिए लघु सचिवालय गोहाना में रिटर्निंग अधिकारी अंजलि
श्रोत्रिय द्वारा नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे।
डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में
सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन कक्ष से
100 मीटर के दायरे में तीन वाहनों की अनुमति होगी, और नामांकन के वक्त केवल चार व्यक्तियों
को कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नामांकन कक्ष सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा,
और ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। नामांकन प्रक्रिया 12 सितंबर को समाप्त
होगी, 13 सितंबर को छंटनी, 16 सितंबर तक नाम वापसी, 5 अक्टूबर को मतदान जबकि 8 अक्टूबर
को मतगणना होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।