सोनीपत: विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना की तैयारियां पूरी
-कड़ी सुरक्षा के बीच
बीट्स मोहाना में विधानसभा अनुसार बने स्ट्रॉग रूम में जमा है ईवीएम मशीने
सोनीपत, 6 अक्टूबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया
कि 5 अक्टूबर को जिले में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हो गई है। अब 8 अक्टूबर
को बीट्स मोहाना में जिले की सभी छ: विधानसभाओं की मतगणना होगी। यह प्रक्रिया सुबह
8 बजे से शुरू की जाएगी।
मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच बीट्स
मोहाना में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में जमा कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए इन स्ट्रॉन्ग
रूमों के बाहर कैमरे लगाए गए हैं और बीएसएफ, सीआईएसएफ व हरियाणा पुलिस के जवान सुरक्षा
में तैनात हैं। साथ ही, राजनीतिक दलों के लिए टैंट और एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि
वे स्ट्रॉन्ग रूम पर नजर रख सकें। आठ अक्टूबर को मतगणना के बाद सोनीपत लघु सचिवालय में परिणाम
घोषित किए जाएंगे। इस दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 200 मीटर के
दायरे में पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी होगी। इसके अलावा, किसी
भी प्रकार के हथियार, विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री पर भी प्रतिबंध रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।