हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरे के मद्देनजर धारा-163 रहेगी लागू

WhatsApp Channel Join Now
हिसार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दौरे के मद्देनजर धारा-163 रहेगी लागू


हिसार, 14 जनवरी (हि.स.)। जिलाधीश महेंद्र पाल ने 15 जनवरी को मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी के हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विश्वविद्यालय तथा अन्य स्थलों के दौरे के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थलों पर कानून व्यवस्था

एवं शांति बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 में वर्णित

प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल को ड्रोन नियम 2021 के तहत रेड जोन घोषित

करते हुए निषेधाज्ञा के आदेश पारित किए गए हैं।

जिलाधीश की ओर से बुधवार काे जारी आदेशों के अनुसार वीवीआईपी मार्ग के सभी कार्यक्रमों स्थलों

तथा आसपास के क्षेत्र में बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के ड्रोन उड़ाने, कार्यक्रम

स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, आग्नेय सशस्त्र, किसी भी

प्रकार के घातक हथियार लेकर चलने, खुले पेट्रोल-डीजल की बोतल/केन इत्यादि में रखने

तथा वीवीआईपी तथा वीआईपी के सभी कार्यक्रम स्थलों तथा उसके आसपास 75 मीटर के दायरे

में सडक़ के दोनों तरफ कोई भी वाहन खड़ा करने को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। इस

आदेश को जिला हिसार की प्रशासनिक वेबसाइट https://hisar.gov.in पर

अपलोड किया गया है। उपरोक्त आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता

है तो वह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 223 व अन्य प्रावधानों के तहत

दण्ड का भागी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story