जींद : नागरिक अस्पताल में मनाया गया वर्ल्ड ओरल हेल्थ-डे
जींद, 20 मार्च (हि.स.)। नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के दंतक विभाग द्वारा बुधवार को वर्ल्ड ओरल हेल्थ-डे का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल व प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र कादियान ने की।
सीएमओ डा. गोपाल गोयल ने कहा कि विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस प्रति वर्ष 20 मार्च को मनाया जाता है। इस बार कार्यक्रम की थीम एक खुश मुंह, एक खुश शरीर है। यदि हम अपने मुंह की साफ.-सफाई का ध्यान रखते हैं तो हमारा शरीर भी स्वस्थ रहता है। पीएमओ डा. जितेंद्र कादियान ने कहा कि लोगों को बीडी, सिगरेट, पान, सुपारी, तम्बाकु उत्पाद, गुटखा, खैनी, जर्दा का सेवन नहीं करना चाहिए। इसी कारण आज पूरे भारतवर्ष में मुंह का कैंसर, गले का कैंसर, जीभ का कैंसर आदि मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि सभी लोगों को दंत विभाग, में मुंह से संबंधित सभी बीमारियों की उपचार सुविधा उपलब्ध है। अत: हमें नियमित अपने मुंह की साल में दो बार जांच अवश्य करवाते रहना चाहिए।
डेमो के माध्यम से दांतों व मुख की साफ-सफाई की दी जानकारी
उप-सिविल सर्जन दंतक व नोडल जिला अधिकारी राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम डा. रमेश पांचाल ने कार्यक्रम में आमजन को जागरूक करते हुए कहा कि यह पखवाडा कार्यक्रम पूरे हरियाणा में 20 मार्च से तीन अप्रैल तक चलाया जाएगा। हमें अपने दांतों व मुख की स्वच्छता के प्रति सतर्क रहना चाहिए। इस दौरान उन्होंने एक डैमो के माध्यम से दांतों व मुंख की साफ.-सफाई व स्वच्छता बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिदिन दो बार सुबह उठने के बाद व शाम को खाना खाने के बाद दांतों व मुख की सफाई करनी चाहिए। यदि हमारा मुंह स्वस्थ है तो हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा।
दंत सर्जन डा. पूनम मान ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को प्रसुति पूर्व व प्रसुति उपरांत दांतों व मुख की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए और प्रसुति के बाद दांतों को ब्रुश करना शुरू कर देना चाहिए ताकि दांतो व मुंह की बीमारियों से बचा जा सके। दंतक सर्जन डा. विशाल पोरस ने आमजन को पायरिया के बारे में कहा कि जब भी आपके मुंह से बदबू, मसूढों से खून आना, ठंडा गर्म लगना, दांतों पर हरा पत्थर जैसा जमा होना जैसे लक्षण नजर आएं तो तुरंत दंतक सर्जन से इलाज करवाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।