सोनीपत: तेज रफ्तार कार की टक्कर से गर्भवती महिला की मौत,मां घायल
सोनीपत, 20 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर प्याऊ मनियारी के समीप
तेज रफ्तार कार की टक्कर से फैक्ट्री से घर लौट रही सात माह की गर्भवती महिला की मौत
हो गई, जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल
गई और परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार मृतका के पति करण ने पुलिस को दी शिकायत
में बताया कि उसकी पत्नी विनीता और सास मंजू कुंडली स्थित चप्पल फैक्ट्री में काम करती
थीं। शुक्रवार देर शाम काम समाप्त कर दोनों घर लौट रही थीं। जब वे प्याऊ मनियारी के
पास सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज गति से आ रही एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों महिलाएं सड़क पर गिरकर गंभीर
रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को तुरंत नागरिक
अस्पताल पहुंचाया। शनिवार की अलसुबह उपचार के दौरान 20 वर्षीय विनीता ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सकों के अनुसार विनीता सात माह की गर्भवती थीं और गंभीर अंदरूनी चोटों के कारण
उन्हें बचाया नहीं जा सका।
हादसे में घायल विनीता की मां मंजू की हालत गंभीर बनी हुई
है। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें स्नातकोत्तर
आयुर्विज्ञान संस्थान रोहतक रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया
है और कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की
जांच की जा रही है तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

