जींद: गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस

जींद: गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस
WhatsApp Channel Join Now


जींद: गर्भवती महिला को नहीं मिली एंबुलेंस


जींद, 29 फ़रवरी (हि.स.)। जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की देर शाम गर्भवती महिला को दो एंबुलेंस होने के बावजूद भी एंबुलेंस नही मिल पाई, जिसके चलते गर्भवती महिला लगभग 2 घंटे तक घर पर ही दर्द से कहराती रही। जब एंबुलेंस महिला को नहीं मिली तो परिजनों ने अपने निजी वाहन से महिला को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक भिजवाया, जहां पर महिला की डिलीवरी हुई।

जुलाना के वार्ड तीन निवासी विशाल ने बताया कि उसकी पत्नी प्रियंका को डिलवरी होनी थी। उसने मंगलवार देर सायं एंबुलेंस हेल्पलाइन डायल 108 पर कॉल किया तो उसे एंबुलेंस देने से मना कर दिया गया। उसने दूसरी बार फिर से डायल 108 पर कॉल किया। इसके बावजूद उसे जवाब मिला कि गाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाएगी। उसे अपने निजी वाहन से ही जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला को लेकर जाना पड़ा। रात के समय उसकी पत्नी ने अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया। एंबुलेंस सहायता केंद्र की लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ रही है।

शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई: डा. रवि राणा

स्वास्थ्य विभाग के एंबुलेंस प्रभारी डा. रवि राणा ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसी कोई समस्या है तो मामले की गंभीरता से जांच जाएगी। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story