फरीदाबाद में गर्भवती महिला पर बंदरों का हमला
फरीदाबाद, 16 फरवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में गर्भवती महिला को बंदरों ने नोच लिया। बंदरों से बचने के लिए महिला घर की सीढ़ी से जल्दबाजी में उतर रही थी कि अचानक उसका पांव फिसल गया और वह सीढ़ियों से लुढ़कती हुई नीचे आ गिरी, जिसके चलते उसे काफी गंभीर चोट आई है। फिलहाल घायल गर्भवती महिला को फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
घायल 25 वर्षीय गर्भवती महिला सपना ने बताया कि वह डबुआ कालोनी 27 फीट रोड मनी की टाल के पास रहती है, जहां पर लगातार बंदरों का आतंक बना रहता है। बंदर झुंड के साथ आते हैं और किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं। सपना ने बताया कि वह अपने घर के छत पर थी कि अचानक से बंदरों का झुंड आ गया और उस पर हमला कर दिया। बंदरों से बचने के चलते वह जल्दबाजी में सीधी से उतर रही थी कि सीढ़ी से उसका पांव फिसल गया और वह सीढ़िय़ों से लुढक़ती हुई नीचे आ गिरी। इसके चलते उसके हाथ, पैर और सिर में काफी गंभीर चोट आई।
सपना के पति सुरेश ने बताया कि बंदरों के इस आतंक के चलते लोग डर की वजह से अपने घर की खिड़कियां दरवाजे बंद रखते हैं। बंदरों के आतंक की शिकायत आसपास के लोग कई बार नगर निगम से कर चुके हैं, लेकिन इन बंदरों पर लगाम लगाने के लिए अभी तक नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं, जिसके चलते बंदर आए दिन किसी ने किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मनोज/सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।