हिसार: पोस्टर मेकिंग में प्रीति व स्लोगन राइटिंग में अन्नू ने मारी बाजी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पोस्टर मेकिंग में प्रीति व स्लोगन राइटिंग में अन्नू ने मारी बाजी


नारनौंद कॉलेज में ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

हिसार, 19 सितम्बर (हि.स.)। राजकीय महाविद्यालय नारनौंद में ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रिटायर्ड प्राचार्य डा. दलबीर सिंह ने मुख्य वक्ता के रुप में शिरकत की। महाविद्यालय में पहुंचने पर प्राचार्या दुर्गा व भूगोल विभाग ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान मुख्य वक्ता डा. दलबीर सिंह ने विद्यार्थियों को ओजोन दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी और इसके संरक्षण के उपायों के प्रति जागरूक किया। भूगोल विभाग के अध्यक्ष डा. संजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगित में भूगोल विभाग से लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया और पोस्टर बनाकर तथा स्लोगन लिखकर ओजोन परत को बचाने का संदेश दिया। पोस्टर मेकिंग में बीए द्वितीय वर्ष की प्रीति ने प्रथम, बीए तृतीय वर्ष की मंजीत ने द्वितीय तथा बीए द्वितीय वर्ष की ममता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की अन्नू ने प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की सुरक्षा ने द्वितीय तथा बीए तृतीय वर्ष की कोमल रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या दुर्गा ने सभी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत मे डा. संजय कुमार ने मुख्य वक्ता डा. दलबीर सिंह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजकुमार, डा. अजय कुमार, सुमन कुमारी व पुरुषोत्तम आदि भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story