सोनीपत: खंड स्तरीय हरियाणा सी एम कप में प्रताप स्कूल छाया
सोनीपत, 8 अगस्त (हि.स.)। खंड स्तरीय हरियाणा सीएम कप खेल प्रतियोगिताएं खरखौदा में
आयोजित हुई, जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर व जीत दर्ज की हैं।
खंड स्तरीय हरियाणा सीएम कप खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत नेशनल
स्टाइल कबड्डी, खो-खो, बॉस्केटबाल, फुटबाल, वॉलीबाल व हैंडबाल खेल की प्रतियोगिताएं
हुई। नेशनल कबड्डी पुरूष व महिला में प्रताप स्कूल ने प्रथम, वॉलीवाल पुरूष व महिला
में प्रताप स्कूल ने प्रथम, बास्केट पुरूष व महिला में प्रताप स्कूल ने प्रथम, खो-खो,
हैंडबाल एवं फुटबाल में प्रताप स्कूल की की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त रही।
उपरोक्त खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम जिला
स्तरीय हरियाणा सीएम कप में खेलेंगी। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या
दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, डॉ दीपिका दहिया, वॉलीवाल कोच सुनीता,
यशवीर भारोतोलन कोच, मोहित जूडो कोच, वेदपाल पीटी, कबड्डी कोच ओमप्रकाश, सुरेन्द्र
राठी आदि उपस्थित रहे। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को जीतने पर शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद
देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।