सोनीपत: सीबीएसइ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल बना चैम्पियन
सोनीपत, 26 अक्टूबर (हि.स.)। सीबीएसइ नॉर्थ जॉन सेकेंड बाक्सिंग चैम्पियनशिप लुधियाना, पंजाब में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने लड़कों की अंडर 17 व अंडर 19 आयुवर्ग में चैम्पियन बनकर ओवरऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी जीती। स्कूल परिसर पहुंचने में पर गुरुवार को विजेताओं का शानदार स्वागत किया है।
अंडर 17 आयुवर्ग में कुनाल 60 किग्रा, हंसिका 60 ने स्वर्ण पदक, जतिन पहल व निधिश मलिक ने कांस्य पदक, अंडर 19 में जांशु ने 56 किग्रा में व रीद्धूमन ने 81 में स्वर्ण पदक व देव शर्मा 64 व जतिन 75 ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, राष्ट्रीय बॉक्सिंग पदक विजेता प्रशांत दहिया, खिलाड़ी हंसिका के पिता सुरेन्द्र, कुणाल के पिता पवन कुमार, बॉक्सिंग कोच संदीप लखी व नवीन लाकड़ा आदि महानुभावों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी हंसिका के पिता सुरेन्द्र ने बताया कि बेटी हंसिका का प्रवेश प्रताप विद्यालय में 2019 में कक्षा छठी में करवाया था। मेधावी छात्रा होने के साथ-साथ नेशनल मैडलिस्ट प्लेयर है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।