हिसार : श्री तिरुपति धाम में नंद महोत्सव में भगवान की लीलाओं का गुणगान 28 को

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : श्री तिरुपति धाम में नंद महोत्सव में भगवान की लीलाओं का गुणगान 28 को


हिसार, 21 अगस्त (हि.स.)। आध्यात्मिक व सामाजिक सरोकारों से जुड़े श्री तिरुपति बालाजी धाम में 28 अगस्त को नंद महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान सायं 4 बजे से सायं 6 बजे तक भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। सिरसा रोड पर लांदड़ी टोल प्लाजा के पास स्थापित श्री तिरुपति धाम में नंद महोत्सव सायंकाल से रात्रि तक चलेगा।

धाम पदाधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस अवसर पर कई प्रसिद्ध गायक भजनों के माध्यम से भगवान की लीलाओं का गुणगान करेंगे। नंद महोत्सव में विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। नंद महोत्सव के लिए पूरे तिरुपति धाम को लडिय़ों व गुब्बारों से सजाया जाएगा। इस दौरान गीत-संगीत की सुर लहरियों पर भजन गाते हुए श्रद्धालुओं को झूमने व नाचने का भी अवसर मिलेगा। इस अवसर पर बच्चों को अनूठे उपहार भी प्रदान किए जाएंगे। भजन संध्या के उपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी रहेगी।

महोत्सव में पधारने वाले श्रद्धालुओं को धाम में स्थापित श्री वेंकटेश भगवान जी, श्री पद्मावती माता जी, श्री गोदांबा माता जी, श्री गरुड़ जी, श्री लक्ष्मी नृसिंह जी, श्री सुदर्शन जी, श्री रामानुज स्वामी जी, श्री शठकोप स्वामी जी एवं श्री हनुमान जी के मंदिर के दर्शनों का भी अवसर मिलेगा। इनके साथ ही 42 फुट ऊंचा सोने का श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, श्री तिरुपति यज्ञशाला, श्री पुष्करणी व श्रीनिवास गोशाला भी विशेष दर्शनीय हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री तिरुपति धाम दक्षिण भारत से लाए गए ग्रेनाइट पत्थर से वहीं के कारीगरों द्वारा निर्मित किया गया है। यह धाम उत्तर भारतीय व दक्षिण भारतीय संस्कृति में सामंजस्य स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अब तिरुपति धाम में 71 फुट ऊंचा गोपुरम निर्माणाधीन है। गोपुरम को दक्षिण भारतीय शैली में ही निर्मित किया जा रहा है। इसकी नक्काशी व भव्यता अनायास ही श्रद्धालुओं को आकृष्ट करेगी। कुछ ही समय में गोपुरम का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story