हिसार: महाराष्ट्र के गवर्नर ने प्रदुमन सूरी को 'बेस्ट वास्तु कंसलटेंट अवार्ड' से नवाजा
गोरखपुर न्यूक्लियर पावर प्लांट को वास्तु के हिसाब से डिजाइन किया था प्रदुमन ने
हिसार, 30 दिसंबर (हि.स.)। अब तक ढेरों प्रतिष्ठित अवार्ड हासिल करने वाले हिसार निवासी एवं भारत के युवा नास्त्रेदमस अवार्डी प्रदुमन सूरी की उपलब्धि में एक अध्याय और जुड़ गया है। महाराष्ट्र के राजभवन में उन्हें राज्यपाल रमेश बैस ने बेस्ट वास्तु कंसलटेंट अवार्ड से नवाजा है। महामहिम ने उन्हें प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर अभियान प्रोग्राम के तहत मेरी माटी मातृभूमि सम्मान चिन्ह भेंट करने के साथ शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
प्रदुमन पर्यावरण के लिए समर्पित मिशन ग्रीन फाउंडेशन से भी जुड़े हैं। पेड़-पौधों की रक्षा के लिए उनके योगदान के लिए महामहिम ने युवा एस्ट्रोलॉजर सूरी की पीठ थपथपाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रदुमन सूरी ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर न्यूक्लियर पावर प्लांट को वास्तु के हिसाब से तब डिजाइन किया था, जिस समय उनकी उम्र 18 साल से कुछ दिन अधिक थी। भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जब गोरखपुर प्लांट का उद्घाटन करने आए थे उससे पहले प्लांट के प्रोजेक्ट चेयरमैन टीआर अरोड़ा ने इस युवा वास्तु विशेषज्ञ के सुझावों पर अमल करते हुए इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किए थे। बहुआयामी प्रतिभा के धनी प्रदूमन सूरी ने अधिवक्ता की डिग्री हासिल की है, मगर पिता स्वामी सहजानंद नाथ के नक्शे कदम पर चलते हुए उन्होंने न्यूमेरोलॉजी और ज्योतिष विद्या में महारत हासिल की और वास्तु शास्त्र में विद्वता प्राप्त की। वे कृष्ण मूर्ति पद्धति के साथ अपने अनुभव से लोगों को जागृत करते हैं।
प्रदुमन सूरी की आयु अभी 27 साल ही है और अनेक फिल्म सेलिब्रिटी से लेकर उद्योगपति, डॉक्टर, वकील, इंजीनियर और प्रशासनिक पदों पर आसीन उच्च अधिकारी इनसे ग्रहों की चाल समझने और आने वाले समय को अपने अनुरूप बनाने की सलाह लेते हैं। सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर अभियान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. मुकेश शर्मा, महिला इकाई की अध्यक्ष अर्पिता राय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रामकुमार पाल समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।