हिसार : भामाशाह नगर के पार्क में 51 फुट ऊंचा ध्वज स्टैंड लगा
हिसार, 22 नवंबर (हि.स.)। भामाशाह नगर वेलफेयर सोसायटी ने क्षेत्र में स्थित नगर निगम के पार्क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए पार्क में 51 फुट ऊंचा ध्वज स्टैंड लगवाया है। इस स्टैंड पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।
सोसायटी के प्रधान सत्यकाम आर्य व सचिव रमेश शर्मा ने बुधवार को बताया कि क्रेन की मदद से पार्क में इस स्टैंड को स्थापित किया गया। इस स्टैंड पर तिरंगा फहराया जाएगा और समय-समय पर यहां पूर्व की भांति कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। राष्ट्रीय ध्वज लगने से जहां पार्क की शोभा बढ़ेगी। इस कदम से भामाशाह नगर वेलफेयर सोसायटी के प्रयासों को भी सराहा जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।