फतेहाबाद: बिजली मंत्री के कार्यक्रम में बत्ती हुई गुल

फतेहाबाद: बिजली मंत्री के कार्यक्रम में बत्ती हुई गुल
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: बिजली मंत्री के कार्यक्रम में बत्ती हुई गुल


फतेहाबाद, 7 मार्च (हि.स.)। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला को गुरुवार को उस समय शर्मसार होना पड़ा, जब फतेहाबाद के लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अचानक लाइट चली गई। लाइट जाते ही अधिकारियों में हडक़ंप मचा रहा।

अधिकारी काफी देर तक बिजली ठीक करने की कोशिश करते रहे। कामयाब न होने पर मंत्री और अधिकारी काफी देर तक मोबाइल की लाइट में बैठे रहे। इसके बाद लाइट आई तो फिर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फतेहाबाद की 16977.93 लाख रुपये की राशि की अनेक विभागों की 41 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करना था। इसको लेकर लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बिजली मंत्री बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे। लाइट आने के बाद अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story